Question :
A) तलवार - कंजूस
B) कंजूस - तलवार
C) अपव्ययी - मितव्ययी
D) मितव्ययी - अपव्ययी
Answer : B
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
कृपण-कृपाण
A) तलवार - कंजूस
B) कंजूस - तलवार
C) अपव्ययी - मितव्ययी
D) मितव्ययी - अपव्ययी
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
चित्त-चित
A) दुविधा-थका हुआ
B) पराजित-अन्तःकरण
C) चंचल-पराजित
D) मन-पीठ के बल पड़ा हुआ
Related Questions - 2
Related Questions - 3
नि, परि, ऊन, उपसर्ग से संबंधित शब्द पहचानिए।
A) निवंध, परिजन, उनतीस
B) संरक्षण, दुर्जन, दुकाल
C) प्रख्यात, संहार, अल्पज्ञ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) जिस समाज में ब्याहता को
(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो
(र) वह समाज निश्चित रुप से
(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है
(व) सभ्यों का समाज नहीं
(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।
A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल