Question :

‘Honorarium’ का अर्थ है


A) पारिश्रमिक
B) मानदेय
C) भुगतान
D) वेतन स्थिरीकरण

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।

पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) दोहा
B) सवैया
C) चौपाई
D) काकली

View Answer

Related Questions - 2


जिसमें कोई पद प्रधान नहीं होता तथा अन्य अर्थ प्रधान होता है, वहाँ होता है।


A) कर्मधारय समास
B) अव्ययीभाव समास
C) तत्पुरुष समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 3


गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है -


A) मुश्किल में पड़ जाना
B) कष्ट पहुँचना
C) गरीब हो जाना
D) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

View Answer

Related Questions - 4


कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है -


A) अपनी ही प्रशंसा करना
B) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
C) किसी को बोलने नहीं देना
D) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना

View Answer

Related Questions - 5


तद्भव शब्द का चयन कीजिए -


A) सुर
B) निडर
C) गति
D) कमल

View Answer