Question :

जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘तत्सम‘ शब्द का चयन कीजिए -


A) शेर
B) बबर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

View Answer

Related Questions - 2


शिल्पगत आधार पर दोहे से उल्टा छंद है -


A) रोला
B) चौपाई
C) सोरठा
D) बरवै

View Answer

Related Questions - 3


‘बिजली’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है -


A) वितुंडा
B) दामिनी
C) चंचला
D) तड़ित

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) स्वदेश-प्रेम के

(य) नागरिकों ने देश के

(र) सदा

(ल) आन्हान पर

(व) वशीभूत होकर

(6) बड़े से बड़ा त्याग किया है।


A) व य ल र
B) य र ल व
C) ल व र य
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का उदाहरण है ?


A) शूलपाणि
B) यथाक्रम
C) हँसमुख
D) हथकड़ी

View Answer