Question :

निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं हैं ?


A) समवाय
B) नाकाम
C) हमसफर
D) बेधड़क

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


‘परमानन्द’ में समास है।


A) द्वन्द् समास
B) कर्मधारय समास
C) अव्ययीभाव समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

सम-शम


A) उचित-अनुचित
B) समान-संयम
C) सुधार-उपचार
D) साधना-बराबर

View Answer

Related Questions - 3


‘निर्दय’ का विलोम शब्द है -


A) सह्रा
B) सह्रदय
C) सदय
D) सभय

View Answer

Related Questions - 4


‘कर्पट’ का तद्भव रुप कौन-सा है ?


A) कपट
B) कारपेट
C) कपूर
D) कपड़ा

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer