Question :

कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।

वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) यमक
C) अनुप्रास
D) श्लेष

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) काव्य के विषय में द्विवेदीजी की एक

(य) विशेष प्रकार की रुचि बन गई थी और चूँकि व

(र) कवि की दृष्टि से करते थे अतः अनेक नए काव्यों को, जो

(ल) काव्य का अध्ययन आलोचक की दृष्टि से नहीं वरन्

(व) उनके संस्कारों से मेल नहीं खाते थे, मुक्त भाव से स्वीकार करना

(6) उनके लिए कठिन हो जाता था।


A) य र ल व
B) य ल र व
C) य व र ल
D) य व ल र

View Answer

Related Questions - 2


‘हिन्दी’ भाषा का जन्म हुआ है -


A) अपभ्रंश से
B) लौकिक संस्कृत से
C) पालि-प्राकृत से
D) वैदिक संस्कृत से

View Answer

Related Questions - 3


आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास का अर्थ है -


A) हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है
B) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना
C) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना
D) ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

सम-शम


A) उचित-अनुचित
B) समान-संयम
C) सुधार-उपचार
D) साधना-बराबर

View Answer

Related Questions - 5


‘साहचर्य’ का विलोम शब्द है -


A) वैमनस्य
B) असहयोग
C) विनियोग
D) अलगाव

View Answer