Question :

आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास का अर्थ है -


A) हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है
B) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना
C) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना
D) ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि का अर्थ है -


A) कवि के लिए कहीं भी अगम्य नहीं
B) कवि निरकुंश होता है
C) कवि कल्पनाशील होता है
D) कवि भावप्रवण होता है

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

इति-ईति


A) समाप्त-शुभ
B) प्रारम्भ-विघ्न
C) विघ्न-समाप्त
D) समाप्त-विघ्न

View Answer

Related Questions - 3


कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है -


A) बार-बार कथन बदलना
B) ताल-मेल न होना
C) तितर-बितर होना
D) बहुत चालाक होना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है -


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धूप में चमकता

(य) हरा-भरा बगीचा

(र) वे पेड़ अब बहुत

(ल) दिख रहा है, सामने

(व) बड़े हो गए हैं

(6) जिन्हें बाबा ने लगाया था।


A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल र व य
D) व य र ल

View Answer