Question :

‘जीभ’ का पर्याय है


A) वचन
B) रसना
C) ध्वनि
D) जीव

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जिसमें कोई पद प्रधान नहीं होता तथा अन्य अर्थ प्रधान होता है, वहाँ होता है।


A) कर्मधारय समास
B) अव्ययीभाव समास
C) तत्पुरुष समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा

(य) उसका नाम सुनकर

(र) मैंने तुमसे सौ बार

(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो

(व) हजार बार कह दिया कि

(6) मेरे देह में आग लग जाती है।


A) य व र ल
B) र व ल य
C) ल य र ल
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 3


वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं


A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपरान्ह

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से एक शब्द तद्भव है -


A) दिन
B) अंधकार
C) स्कन्ध
D) कपास

View Answer

Related Questions - 5


भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?


A) हिन्दी
B) संस्कृत
C) तमिल
D) उर्दू

View Answer