Question :

काठ की हाँड़ी बार-बार नहीं चढ़ती का अर्थ है -


A) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
B) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
C) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
D) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


रहिमन जो गति दीप की, कुल कपूत गति सोय ।

बारे उजियारै लगै, बढ़ै अंधेरो होय ।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) रुपक
C) यमक
D) श्लेष

View Answer

Related Questions - 2


माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है -


A) अपनी असलियत भूलकर बात करना
B) भीख माँगकर गुजारा करना
C) ग्राम समाज की भलाई करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘प्रतिदिन’ शब्द में समास होगा।


A) द्विगु
B) कर्मधारय
C) तत्पुरुष
D) अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं हैं ?


A) राजकुमार
B) यज्ञवेदी
C) आजन्म
D) ग्रामवासी

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो

(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा

(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए

(ल) बोली और समझी जा सके

(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो

(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।


A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer