Question :

कोई भी छंद किसमें विभक्त रहता है ?


A) चरणों में
B) यति में
C) दोनों में ही
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 2


मूक होइ वाचाल पंगु चढई गिरिवर गहन।

जसु कुपा सो दयाल द्रवहु सकल कलिमल दहन।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) दोहा
B) चौपाई
C) सोरठा
D) बरवै

View Answer

Related Questions - 3


आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास का अर्थ है -


A) हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है
B) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना
C) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना
D) ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना

View Answer

Related Questions - 4


पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है -


A) पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है
B) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं
C) ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते हैं
D) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए

View Answer

Related Questions - 5


तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए में कौन-सा अलंकार है ?


A) अनुप्रास
B) यमक
C) उत्प्रेक्षा
D) उपमा

View Answer