Question :
A) चरणों में
B) यति में
C) दोनों में ही
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
कोई भी छंद किसमें विभक्त रहता है ?
A) चरणों में
B) यति में
C) दोनों में ही
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अन्योन्याश्रित
A) किसी पर आश्रित होना
B) किसी पर आश्रित न होना
C) एक-दूसरे पर आश्रित होना
D) किसी को आश्रित बना देना
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं हैं ?
A) समवाय
B) नाकाम
C) हमसफर
D) बेधड़क
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) जिस समाज में ब्याहता को
(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो
(र) वह समाज निश्चित रुप से
(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है
(व) सभ्यों का समाज नहीं
(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।
A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल
Related Questions - 5
चारों चरणों में समान मात्रओं वाले छंद को क्या कहते हैं ?
A) सम मात्रिक छंद
B) विषम मात्रिक छंद
C) अर्द्धसम मात्रिक छंद
D) ये सभी