Question :

‘पर्ण’ का तद्भव शब्द है।


A) पत्र
B) पण
C) पन्ना
D) पत्रा

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


जो कहा न जा सके -


A) अकथनीय
B) अक्षम्य
C) अजर
D) अगभ्य

View Answer

Related Questions - 2


‘क्रोध’ शब्द का पर्यायवाची है -


A) संताप
B) अमर्ष
C) वैमनस्य
D) भाँति

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जब तक प्रेमचन्द जी

(य) मुझे मुश्किल से घण्टे-आधे घण्टे का समय मिलता

(र) मेरे घर रहे

(ल) जब मैं उनके साथ चाय पीता था

(व) अन्यथा उनका समय अन्य व्यक्ति अधिकतर

(6) उनकी अनिच्छा से अपने अधिकार में कर लेते।


A) य व ल र
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल

View Answer

Related Questions - 4


किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया जानेवाल व्यवहार


A) विग्रह
B) निग्रह
C) अवग्रह
D) अनुग्रह

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ है -


A) ऊटपटांग बात करना
B) राजा और सामान्य व्यक्ति की तुलना
C) राजा भोज और गंगू तेली के बीच तुलना करने का प्रयास
D) आकाश-पाताल का अन्तर होना

View Answer