Question :

शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Capital


A) पूँजी
B) राजधानी
C) मूल
D) मृत्यु से दण्डनीय

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


‘अट्टालिका’ शब्द का तद्भव रुप है -


A) अटाला
B) अटल
C) अटारा
D) अटारी

View Answer

Related Questions - 2


कर्मधारय समास का उदाहरण है -


A) गगनचुन्बी
B) पाठशाला
C) श्वेतपत्र
D) नीलकण्ठ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन शब्द ‘तत्सम’ नहीं है ?


A) आँख
B) नयन
C) नेत्र
D) दृग

View Answer

Related Questions - 4


जिसमें कोई पद प्रधान नहीं होता तथा अन्य अर्थ प्रधान होता है, वहाँ होता है।


A) कर्मधारय समास
B) अव्ययीभाव समास
C) तत्पुरुष समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?


A) राजभाषा
B) राष्ट्रभाषा
C) विभाषा
D) तकनीकी भाषा

View Answer