खिलाड़ी, गमनीय शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त है ?
A) आड़ी, ईय
B) ता, तर
C) वत, हर
D) ईला, नी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है -
A) अपनी असलियत भूलकर बात करना
B) भीख माँगकर गुजारा करना
C) ग्राम समाज की भलाई करना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यो अथवा वाक्य खण्कों को जोड़ते हैं, कहताते हैं -
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) अव्यय
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो
(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा
(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए
(ल) बोली और समझी जा सके
(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो
(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।
A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल
Related Questions - 5
जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-
A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है