Question :

खिलाड़ी, गमनीय शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त है ?


A) आड़ी, ईय
B) ता, तर
C) वत, हर
D) ईला, नी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कौन-सा शब्द ‘दास’ का पर्यायवाची नहीं है ?


A) अनुचर
B) परिकर
C) भृत्य
D) सेवक

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) देश में अनुशासन को पुनः स्थापना हेतु

(य) का थोड़ा-बहुत समावेश

(र) यह आवश्यक है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में

(ल) अवश्य किया जाए

(व) नौतिक और चारित्रिक शिक्षा

(6) ताकि छात्रों को कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो सके।


A) य र ल व
B) र व य ल
C) ल व य र
D) व ल र य

View Answer

Related Questions - 3


‘अत्युक्ति’ में उपसर्ग है।


A) अधि
B) दूर
C) अति
D) ऊन

View Answer

Related Questions - 4


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Audience


A) श्रोता
B) दर्शक
C) सुनवाई
D) पढ़ना

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रुप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?


A) राजभाषा
B) तकनीकी भाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) काव्यभाषा

View Answer