Question :

खिलाड़ी, गमनीय शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त है ?


A) आड़ी, ईय
B) ता, तर
C) वत, हर
D) ईला, नी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 2


जिसमें पहला शब्द विशेषण हो ओर दूसरा शब्द विशेष्य तो उसे कौन-सा समास कहेंगे ?


A) द्विगु समास
B) कर्मधारय समास
C) द्वन्द् समास
D) तत्पुरुष समास

View Answer

Related Questions - 3


‘साहचर्य’ का विलोम शब्द है -


A) वैमनस्य
B) असहयोग
C) विनियोग
D) अलगाव

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अपर-अपार


A) विस्तृत-संकुचित
B) दूसरा-असीम
C) ऊँचा-अथाह
D) छोटा-हिस्सा

View Answer

Related Questions - 5


निराला की कविता ’जुही की कली’ उदाहरण है -


A) वर्णिक छंद का
B) मात्रिक छंद का
C) मुक्त छंद का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer