Question :
A) मुश्किल में पड़ जाना
B) कष्ट पहुँचना
C) गरीब हो जाना
D) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा
Answer : D
गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है -
A) मुश्किल में पड़ जाना
B) कष्ट पहुँचना
C) गरीब हो जाना
D) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा
Answer : D
Description :
Related Questions - 2
नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यही काल।
अली कली ही सौ बंध्यो, आगे कौन हवाल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) दोहा
B) सोरठा
C) बरवै
D) छप्पय
Related Questions - 3
अब अलि रही गुलाब में, अपत कटीली डार में कौन-सा अलंकार है ?
A) उपमा
B) उत्प्रेक्षा
C) अन्योक्ति
D) अतिशयोक्ति
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्दयुग्म कौन है ?
A) प्रवेश - नवेश
B) मूक - वाचाल
C) भूत - भविष्य
D) पुरस्कार - तिरस्कार
Related Questions - 5
पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है -
A) पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है
B) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं
C) ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते हैं
D) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए