Question :

‘खँडहर’ शब्द का तत्सम है -


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कौन-सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) शलभ
B) चंचरीक
C) शिलीमुख
D) मिलिन्द

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) काव्य के विषय में द्विवेदीजी की एक

(य) विशेष प्रकार की रुचि बन गई थी और चूँकि व

(र) कवि की दृष्टि से करते थे अतः अनेक नए काव्यों को, जो

(ल) काव्य का अध्ययन आलोचक की दृष्टि से नहीं वरन्

(व) उनके संस्कारों से मेल नहीं खाते थे, मुक्त भाव से स्वीकार करना

(6) उनके लिए कठिन हो जाता था।


A) य र ल व
B) य ल र व
C) य व र ल
D) य व ल र

View Answer

Related Questions - 3


कुन्द इन्दु सन देह, उमा रमन वरुण अमन में कौन-सा अलंकार है ?


A) श्लेष
B) उपमा
C) अनुप्रास
D) रुपक

View Answer

Related Questions - 4


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Capital


A) पूँजी
B) राजधानी
C) मूल
D) मृत्यु से दण्डनीय

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द ‘नाग’ का पर्यायवाची नहीं है ?


A) सर्प
B) अहि
C) विषधर
D) तुरंग

View Answer