Question :
A) टूटा धनुष क्रोध करने से नहीं जुड़ता
B) चिन्ता छोड़ो सुख से जिओ
C) नुकसान के लिए परेशान नहीं होना चाहिए
D) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ है
Answer : D
टूट चाप नहिं जुरै रिसाने का अर्थ है -
A) टूटा धनुष क्रोध करने से नहीं जुड़ता
B) चिन्ता छोड़ो सुख से जिओ
C) नुकसान के लिए परेशान नहीं होना चाहिए
D) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) दोहा
B) सवैया
C) चौपाई
D) काकली
Related Questions - 2
निम्नलिखित किस एक में कर्मधारय समास नहीं हैं ?
A) लड़का भूख से अधमरा हो गया था ।
B) तुम्हें अपना भला बुरा स्वयं सोचना चाहिए
C) विवाह संबंध में ऊँच नीच देखना पड़ता है।
D) उठो, दिया बत्ती का समय हो गया
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) जिस समाज में ब्याहता को
(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो
(र) वह समाज निश्चित रुप से
(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है
(व) सभ्यों का समाज नहीं
(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।
A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल
Related Questions - 5
उपसर्ग का प्रयोग होता है -
A) शब्द के आदि में
B) शब्द के मध्य में
C) शब्द के अन्त में
D) इनमें से कोई नहीं