रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) दोहा
B) सवैया
C) चौपाई
D) काकली
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) हमें यह समझ लेना चाहिए कि
(य) एक सुन्दर स्वरुप है और यह भी मानना होगा कि
(र) धर्म की भाषा अधिक स्पष्ट, मूर्त्त और परिष्कृत
(ल) होती गई है और इसके लिए बहुत हद तक
(व) धर्म मानव जाति की मूलगत अनुभूनितों का
(6) विज्ञान ही उत्तरदायी है।
A) य र ल व
B) र ल व य
C) व य र ल
D) व य ल र
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सुनीता के बच्चे घास-फूस की तरह बढ़ रहे हैं?
उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त ‘घास-फूस’ शब्द में समास होगा
A) कर्मधारय
B) द्वन्द्
C) द्विगु
D) अव्ययीभाव
Related Questions - 5
चरण में वर्णो की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
A) वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा
B) मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका
C) शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता
D) इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित