Question :
A) दोहा
B) सवैया
C) चौपाई
D) काकली
Answer : A
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) दोहा
B) सवैया
C) चौपाई
D) काकली
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है वहाँ कौन-सा अलंकार होता है ?
A) यमक
B) श्लेष
C) भ्रांतिमान
D) संदेह
Related Questions - 2
कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है -
A) अपनी ही प्रशंसा करना
B) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
C) किसी को बोलने नहीं देना
D) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं हैं ?
A) समवाय
B) नाकाम
C) हमसफर
D) बेधड़क
Related Questions - 4
कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ है -
A) ऊटपटांग बात करना
B) राजा और सामान्य व्यक्ति की तुलना
C) राजा भोज और गंगू तेली के बीच तुलना करने का प्रयास
D) आकाश-पाताल का अन्तर होना
Related Questions - 5
अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ है -
A) समय रहते काम करना चाहिए
B) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
C) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
D) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए