Question :

निम्नलिखित किस एक में कर्मधारय समास नहीं हैं ?


A) लड़का भूख से अधमरा हो गया था ।
B) तुम्हें अपना भला बुरा स्वयं सोचना चाहिए
C) विवाह संबंध में ऊँच नीच देखना पड़ता है।
D) उठो, दिया बत्ती का समय हो गया

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 2


‘तत्सम‘ शब्द का चयन कीजिए -


A) शेर
B) बबर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

View Answer

Related Questions - 3


पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला


A) उत्तरीय
B) उत्तरायणी
C) उत्तराधिकारी
D) अत्तरापेक्षी

View Answer

Related Questions - 4


तद्भव शब्द का चयन कीजिए -


A) सुर
B) निडर
C) गति
D) कमल

View Answer

Related Questions - 5


‘गौरव’ का विलोम शब्द है -


A) लाघव
B) लघुत्व
C) लघुता
D) लघुतम

View Answer