Question :

निम्नलिखित किस एक में कर्मधारय समास नहीं हैं ?


A) लड़का भूख से अधमरा हो गया था ।
B) तुम्हें अपना भला बुरा स्वयं सोचना चाहिए
C) विवाह संबंध में ऊँच नीच देखना पड़ता है।
D) उठो, दिया बत्ती का समय हो गया

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


As mentioned Therein __________ के लिए हिन्दी में होगा।


A) जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया है।
B) यथोक्त विषय
C) जैसा कि बताया जा चुका है।
D) समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

View Answer

Related Questions - 2


जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 औप दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्रएँ होती हैं; वह छंद कहलाता है -


A) रोला
B) चौपाई
C) कुण्डलिया
D) दोहा

View Answer

Related Questions - 3


जंगल में लगने वाली आग -


A) जठरानल
B) दावानल
C) बड़वानल
D) कामानल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्दयुग्म कौन है ?


A) प्रवेश - नवेश
B) मूक - वाचाल
C) भूत - भविष्य
D) पुरस्कार - तिरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


अन्योन्याश्रित


A) किसी पर आश्रित होना
B) किसी पर आश्रित न होना
C) एक-दूसरे पर आश्रित होना
D) किसी को आश्रित बना देना

View Answer