Question :

निम्नलिखित किस एक में कर्मधारय समास नहीं हैं ?


A) लड़का भूख से अधमरा हो गया था ।
B) तुम्हें अपना भला बुरा स्वयं सोचना चाहिए
C) विवाह संबंध में ऊँच नीच देखना पड़ता है।
D) उठो, दिया बत्ती का समय हो गया

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) गृहिणी गृहस्थ जीवनरुपी नौका की वह पतवार है

(य) इस नौका को

(र) बचाती हुई

(ल) थपेड़ों और भंवरों से

(व) जो अपनी बुद्धिबल, चरित्रबल और त्यागमय जीवन से

(6) किनारे तक पहुँचाती है।

 


A) य र ल व
B) र ल य व
C) ल र व य
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 2


उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े ।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अनुप्रास
B) प्रतीप
C) रुपक
D) यमक

View Answer

Related Questions - 3


काठ की हाँड़ी बार-बार नहीं चढ़ती का अर्थ है -


A) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
B) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
C) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
D) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती

View Answer

Related Questions - 4


‘उत्कर्ष’ का विलोम शब्द है -


A) अकर्ष
B) अनुत्कर्ष
C) अपकर्ष
D) आकर्ष

View Answer

Related Questions - 5


चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं -


A) 11
B) 13
C) 16
D) 15

View Answer