Question :

‘जंगम’ का विलोम शब्द है -


A) अगम
B) दुर्गम
C) स्थावर
D) चंचल

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है ?


A) उल्लेख
B) उपमा
C) रुपक
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 2


‘खँडहर’ शब्द का तत्सम है -


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 4


सुनु सिय सत्य असीस हमारी।

पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) बरवै
B) सोरठा
C) दोहा
D) चौपाई

View Answer

Related Questions - 5


बड़े न हुजे बिनु विरद बड़ाई पाए।

कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढ़ो न जाए।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अतिशयोक्ति
B) प्रतिवस्तूपमा
C) अर्थान्तरन्यास
D) विरोधाभास

View Answer