Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वैसे देखा जाए तो

(य) प्रकृति स्वयं उस शक्ति का निर्माण करती है, जो

(र) नाना प्रकार के दाहक और पाचक रसों के रुप में

(ल) उदर के भीतर कोई अग्नि की ज्वाला नहीं है, किन्तु

(व) नाना भाँति के खाद्य पदार्थो अर्थात् भोज्य को

(6) पचा सकती है।


A) ल य र व
B) य र व ल
C) ल र य व
D) र य व ल

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


जो पहले कभी न हुआ हो -


A) अद्भुत
B) अभूतपूर्व
C) अपूर्व
D) अनुपम

View Answer

Related Questions - 2


रसास्वादन


A) किसी रस से भरा होना
B) किसी विषय में मस्त रहना
C) किसी रस का उपभोग करना
D) किसी बात में रुचि लेना

View Answer

Related Questions - 3


‘हिरण्यगर्भ’ का पर्यायवाची शब्द है -


A) विष्णु
B) ब्रम्हा
C) महेश
D) गणेश

View Answer

Related Questions - 4


निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर न प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रुप में भेजा जानेवाला पत्र -


A) प्रतिवेदन
B) ज्ञापन
C) परिपत्र
D) अनुस्मारक

View Answer

Related Questions - 5


काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है -


A) छिद्रान्वेषी होना
B) समदर्शी होना
C) अनपढ़ होना
D) अदूरदर्शी होना

View Answer