Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वैसे देखा जाए तो

(य) प्रकृति स्वयं उस शक्ति का निर्माण करती है, जो

(र) नाना प्रकार के दाहक और पाचक रसों के रुप में

(ल) उदर के भीतर कोई अग्नि की ज्वाला नहीं है, किन्तु

(व) नाना भाँति के खाद्य पदार्थो अर्थात् भोज्य को

(6) पचा सकती है।


A) ल य र व
B) य र व ल
C) ल र य व
D) र य व ल

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


‘तरंग’ का पर्यायवाची है -


A) पुष्कर
B) कूल
C) जलधि
D) ऊर्मि

View Answer

Related Questions - 2


‘मीनाक्षी’ का पर्यायवाची शब्द है -


A) सुन्दरी
B) दुर्गा
C) मछली
D) लक्ष्मी

View Answer

Related Questions - 3


‘अभ्यागत’ शब्द में उपसर्ग है -


A) अभि
B)
C) अभ्य
D) अंभ

View Answer

Related Questions - 4


अति मलीन वृषभानुकुमारी।

अधोमुख रहति, उरध नहिं चितवत, ज्यों गथ हारे थकित जुआरी।

छूटे चिहुर बदन कुम्हिलानों, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अनुप्रास
B) उत्प्रेक्षा
C) रुपक
D) उपमा

View Answer

Related Questions - 5


बड़े न हुजे बिनु विरद बड़ाई पाए।

कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढ़ो न जाए।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अतिशयोक्ति
B) प्रतिवस्तूपमा
C) अर्थान्तरन्यास
D) विरोधाभास

View Answer