Question :

निम्नलिखित में कौन ‘तत्सम’ शब्दों की जोड़ी-नहीं हैं ?


A) कर्म-विद्या
B) दधि-भात
C) मत्स्य-भृग
D) ज्ञान-क्षेत्र

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।

वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) यमक
C) अनुप्रास
D) श्लेष

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 3


दोहे और रोले को क्रम से मिलाने पर कौन-सा छंद बनता है ?


A) हरिगीतिका
B) कुण्डलिया
C) सवैया
D) बरवै

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा

(य) उसका नाम सुनकर

(र) मैंने तुमसे सौ बार

(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो

(व) हजार बार कह दिया कि

(6) मेरे देह में आग लग जाती है।


A) य व र ल
B) र व ल य
C) ल य र ल
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 5


धातु में प्रत्यय जोड़ने से बने शब्द कहलाते हैं -


A) विशेषण
B) कृदन्त
C) क्रिया
D) तद्वितांत

View Answer