Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो

(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा

(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए

(ल) बोली और समझी जा सके

(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो

(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।


A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है ।


A) द्वन्द् समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 2


‘अभ्यागत’ शब्द में उपसर्ग है -


A) अभि
B)
C) अभ्य
D) अंभ

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

कुल-कूल


A) समस्त-शान्ति
B) योग-ठण्डा
C) वंश-किनारा
D) ठण्डाई-योग

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 5


पट-पीत मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सुतावरं में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) रुपक
C) उत्प्रेक्षा
D) उदाहरण

View Answer