निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो
(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा
(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए
(ल) बोली और समझी जा सके
(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो
(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।
A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका
Related Questions - 2
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
अपर-अपार
A) विस्तृत-संकुचित
B) दूसरा-असीम
C) ऊँचा-अथाह
D) छोटा-हिस्सा
Related Questions - 3
शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।
Condition
A) शर्त
B) अनुकूल
C) स्थिति
D) दशा
Related Questions - 4
कोई भी छंद किसमें विभक्त रहता है ?
A) चरणों में
B) यति में
C) दोनों में ही
D) इनमें से कोई नहीं