Question :
A) समय रहते काम करना चाहिए
B) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
C) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
D) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए
Answer : B
अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ है -
A) समय रहते काम करना चाहिए
B) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
C) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
D) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
जस दूल्हा तस बनी बराता का अर्थ है -
A) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
B) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना
C) सभी साथी एक ही जैसे
D) बेढंगा होना
Related Questions - 2
‘बारहसिंगा’ शब्द में समास है -
A) बहुव्रीहि समास
B) कर्मधारय समास
C) द्वन्द् समास
D) अव्ययीभाव समास
Related Questions - 3
कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है -
A) अपनी ही प्रशंसा करना
B) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
C) किसी को बोलने नहीं देना
D) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) धूप में चमकता
(य) हरा-भरा बगीचा
(र) वे पेड़ अब बहुत
(ल) दिख रहा है, सामने
(व) बड़े हो गए हैं
(6) जिन्हें बाबा ने लगाया था।
A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल र व य
D) व य र ल
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा समास नहीं है ?
A) अव्ययीभाव समास
B) कर्मकारक समास
C) द्वन्द् समास
D) बहुव्रीहि समास