Question :

अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ है -


A) समय रहते काम करना चाहिए
B) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
C) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
D) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं। वे प्रत्यय हैं -


A) कृत् प्रत्यय
B) तद्धित प्रत्यय
C) कृत व तद्धित प्रत्यय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘अभिशाप’ शब्द में उपसर्ग चुनिए -


A) अति
B) अधि
C)
D) अभि

View Answer

Related Questions - 3


गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है -


A) मुश्किल में पड़ जाना
B) कष्ट पहुँचना
C) गरीब हो जाना
D) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

View Answer

Related Questions - 4


कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर।

जे पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) यमक
B) रुपक
C) पुनरुक्ति
D) श्लेष

View Answer

Related Questions - 5


‘देवर’ शब्द का तत्सम है -


A) द्विवर
B) द्वितीयवर
C) दूभर
D) दुर्बह

View Answer