Question :

अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ है -


A) समय रहते काम करना चाहिए
B) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
C) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
D) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?


A) भारोपीय
B) द्रविड़
C) आस्ट्रिक
D) चीनी-तिब्बती

View Answer

Related Questions - 2


जिसमें कोई पद प्रधान नहीं होता तथा अन्य अर्थ प्रधान होता है, वहाँ होता है।


A) कर्मधारय समास
B) अव्ययीभाव समास
C) तत्पुरुष समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 3


‘सूर्य’ का पर्यायवाची है -


A) भास्वर
B) मार्तण्ड
C) प्रकाश
D) तेज

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अम्बुज-अम्बुधि


A) बादल-कमल
B) समुद्र-बादल
C) कमल-समुद्र
D) भ्रमर-मकरन्द

View Answer

Related Questions - 5


दिवसावसान का समय

मेघमय आसमान से उतर रही है

वह संध्या-सुन्दरी परी सी

धीर-धीरे-धीरे।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) रुपक
C) मानवीकरण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer