Question :

छछून्दर के सिर में चमेली का तेल का अर्थ है -


A) दान के लिए सुपात्र न होना
B) गंजे व्यक्ति के सिर पर सुगन्धित तेल लगाना
C) बिल्कुल अनपढ़ व्यक्ति को धन मिलना
D) अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


लौकिक -


A) पकड़ लिया गया
B) एक समान दिखने वाला
C) लौकी से बना
D) जो इस लोक की बात हो

View Answer

Related Questions - 2


जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि का अर्थ है -


A) कवि के लिए कहीं भी अगम्य नहीं
B) कवि निरकुंश होता है
C) कवि कल्पनाशील होता है
D) कवि भावप्रवण होता है

View Answer

Related Questions - 3


‘एक मनई के दूइ बेटवे रहिन। ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन मॉ जवन हमर बखरा लागत होय तवन हमका दै द।‘ यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?


A) भोजपुरी
B) कन्नौजी
C) अवधी
D) खड़ी बोली

View Answer

Related Questions - 4


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Capital


A) पूँजी
B) राजधानी
C) मूल
D) मृत्यु से दण्डनीय

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer