Question :

जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि का अर्थ है -


A) कवि के लिए कहीं भी अगम्य नहीं
B) कवि निरकुंश होता है
C) कवि कल्पनाशील होता है
D) कवि भावप्रवण होता है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निराला की कविता ’जुही की कली’ उदाहरण है -


A) वर्णिक छंद का
B) मात्रिक छंद का
C) मुक्त छंद का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच,

चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे है।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) उल्लाला
B) छप्पय
C) रोला
D) घनाक्षरी

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अम्बुज-अम्बुधि


A) बादल-कमल
B) समुद्र-बादल
C) कमल-समुद्र
D) भ्रमर-मकरन्द

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस शब्द में  ‘उपसर्ग’  है ?


A) लालिमा
B) पराजय
C) दशक
D) कारीगर

View Answer

Related Questions - 5


हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है -


A) शादी का गीत गाना
B) जश्न मनाना
C) असंगत बातें करना
D) निचले स्तर का कार्य करना

View Answer