Question :

‘महाजन’ शब्द में समास है।


A) कर्मधारय समास
B) द्वन्द् समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


‘गधा’ का तत्सम रुप है -


A) गदहा
B) गदर्भ
C) गद्रभ
D) गर्दभ

View Answer

Related Questions - 2


‘नैसर्गिक’ का पर्यायवाची है ?


A) सत्कृत
B) चमत्कृत
C) प्राकृतिक
D) चतुर्दिक्

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) गृहिणी गृहस्थ जीवनरुपी नौका की वह पतवार है

(य) इस नौका को

(र) बचाती हुई

(ल) थपेड़ों और भंवरों से

(व) जो अपनी बुद्धिबल, चरित्रबल और त्यागमय जीवन से

(6) किनारे तक पहुँचाती है।

 


A) य र ल व
B) र ल य व
C) ल र व य
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 4


जहाँ बिना कारण के कार्य का होना पाया जाए वहाँ कौन-सा अलंकार होता है ?


A) विरोधाभास
B) विशेषोक्ति
C) विभावना
D) भ्रांतिमान

View Answer

Related Questions - 5


निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।

बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका

View Answer