Question :
A) हाइड्रोजन
B) आर्गन गैस
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन
Answer : C
‘गुब्बारे’ में कौन-सी गैस भरी जाती है?
A) हाइड्रोजन
B) आर्गन गैस
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन
Answer : C
Description :
गुब्बारे में हीलियम गैस भरी जाती है।
Related Questions - 1
आभूषणों को बनाते समय सोने में मिलाई जाने वाली धातु है-
A) जस्ता
B) लोहा
C) चांदी
D) तांबा
Related Questions - 2
फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Related Questions - 3
विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ कहलाता है-
A) प्रतिरक्षी
B) प्रतिजन (antigen)
C) प्रतिविष (antidote)
D) प्रतिजैविक
Related Questions - 4
कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?
A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है
Related Questions - 5
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।