Question :

A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।

R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।


A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है

Answer : D

Description :


सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं लेकिन एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


मलेरियारोधी औषधि के रुप में काम आने वाला यौगिक है -


A) क्लोरोक्वीन
B) नीयोप्रीन
C) हाइड्रोक्विनोन
D) एस्पिरीन

View Answer

Related Questions - 2


90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-


A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसमें वैद्युत संयोजन एवं सहसंयोजन बंध होते हैं?


A) CH4
B) KCI
C) SO2
D) NaOH

View Answer

Related Questions - 4


कठोर जल को उबालने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण के तापन अवयव (heating element) पर जमने वाली सफेद परत में क्या होता है ?


A) शर्करा
B) सामान्य लवण
C) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम का लवण
D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक यौगिक नियासिन अथवा निकोटिनिक अम्ल निम्नलिखित का घटक है-


A) विटामिन सी
B) विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
C) थाइरॉक्सिन हॉर्मोन
D) सुक्रोज

View Answer