Question :

A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।

R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।


A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है

Answer : D

Description :


सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं लेकिन एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?


A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है

View Answer

Related Questions - 2


जंग लगे हुए लोहे का वजन बिना जंग लगे हुए लोहे से क्या होता है ?


A) कुछ अधिक
B) बराबर
C) कम
D) लगभग बराबर

View Answer

Related Questions - 3


वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या हैं ?


A) अज्ञात
B) स्थिर
C) अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग
D) शहरों के औद्योगीकरण पर निर्भर नहीं

View Answer

Related Questions - 4


आवर्त सारणी में सबसे हल्का तत्व है-


A) लीथियम
B) प्लेटिनम
C) मैग्नीशियम
D) एल्युमिनियम

View Answer

Related Questions - 5


न्यूक्लीक अम्ल में पाया जाने वाला है-


A) नाइट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) फोस्फोरिक अम्ल
D) कार्बोनिक अम्ल

View Answer