Question :

जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है-


A) कार्बनिक रसायन
B) भौतिक रसायन
C) जैविक रसायन
D) अकार्बनिक रसायन

Answer : C

Description :


जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा को जैविक रसायन कहते हैं।

 

कार्बन एवं उसके यौगिकों के अध्ययन को कार्बनिक रसायन कहते हैं।

 

कार्बन के यौगिकों को छोड़कर अन्य रासायनिक यौगिकों का अध्ययन अकार्बनिक रसायन कहलाता है।


Related Questions - 1


रासायनिक तौर पर इंटरफेरॉन है-


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ग्लाइकोप्रोटीन
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) फ्लूओरिनीकृत हाइड्रोकार्बन

View Answer

Related Questions - 2


भारी मोटर वाहनों कि लिए डीजल तेल पसंद किया जाता है क्योंकि -


A) यह अधिक क्षमता वाला तथा सस्ता ईधन है
B) इसकी खपत कम होती है
C) यह इंजन को कम क्षति पहुंचाता है
D) कच्चे तेल से इसका औद्योगिक उत्पादन अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 3


रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो


A) कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है
B) विरंजक का काम करता है
C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-


A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित से कैंसर होने की संभावना अधिक है-

 

1. भारी जल

 

2.एक्स-रे

 

3. तेल-शोधक कारखाने

 

4. रंजक व पेन्ट

 

सही उत्तर है-


A) केवल 2
B) 1, 2 व 3
C) 1, 2, 3 व 4
D) 1, 3 व 4

View Answer