Question :

जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है-


A) कार्बनिक रसायन
B) भौतिक रसायन
C) जैविक रसायन
D) अकार्बनिक रसायन

Answer : C

Description :


जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा को जैविक रसायन कहते हैं।

 

कार्बन एवं उसके यौगिकों के अध्ययन को कार्बनिक रसायन कहते हैं।

 

कार्बन के यौगिकों को छोड़कर अन्य रासायनिक यौगिकों का अध्ययन अकार्बनिक रसायन कहलाता है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन सही है?


A) pH = log 1/[H+][OH-]
B) pH = log [H+]
C) pH = -log [H+][OH-]
D) pH = -log[H+]

View Answer

Related Questions - 2


जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-


A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 4


लोहे के उत्पादन के लिए जिस कच्ची वस्तु का इस्तेमाल होता है, वह है -


A) चूना पत्थर
B) कोक
C) पेट्रोल
D) रबर

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रक्रम द्वारा कच्चे तेल से गैसोलीन प्राप्त किया जाता है ?


A) वाष्पीकरण
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) फिल्टरन

View Answer