Question :

जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है-


A) कार्बनिक रसायन
B) भौतिक रसायन
C) जैविक रसायन
D) अकार्बनिक रसायन

Answer : C

Description :


जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा को जैविक रसायन कहते हैं।

 

कार्बन एवं उसके यौगिकों के अध्ययन को कार्बनिक रसायन कहते हैं।

 

कार्बन के यौगिकों को छोड़कर अन्य रासायनिक यौगिकों का अध्ययन अकार्बनिक रसायन कहलाता है।


Related Questions - 1


घरेलू ईधन के रुप में काम में लाई जाने वाली गैस है-


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) मेथैन
D) फ्लोरीन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है?


A) ओजोन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 3


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer

Related Questions - 4


हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-


A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से

View Answer

Related Questions - 5


एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?


A) नाभिकीय रिऐक्टर
B) डायनमो
C) थर्मोपाइल
D) सौर सेल

View Answer