Question :

अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण-प्रदूषण से बनती है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड

Answer : D

Description :


नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड  के प्रदूषण के कारण अम्ल वर्षा होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख बायल नियम को प्रदर्शित करता है?


A) image
B) image
C) image
D) image

View Answer

Related Questions - 2


जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-


A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस

View Answer

Related Questions - 3


वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?


A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है

View Answer

Related Questions - 4


एथिलीन तथा स्टाइरीन की व्यापारिक उपयोगिता उनकी निम्नलिखित क्षमता के कारण है -


A) जल अपघटन
B) ऑक्सीकरण
C) बहुलकीकरण
D) अपचयन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित से कैंसर होने की संभावना अधिक है-

 

1. भारी जल

 

2.एक्स-रे

 

3. तेल-शोधक कारखाने

 

4. रंजक व पेन्ट

 

सही उत्तर है-


A) केवल 2
B) 1, 2 व 3
C) 1, 2, 3 व 4
D) 1, 3 व 4

View Answer