Question :
A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Answer : D
अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण-प्रदूषण से बनती है?
A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Answer : D
Description :
नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड के प्रदूषण के कारण अम्ल वर्षा होता है।
Related Questions - 1
क्लोरीकरण -
A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।
Related Questions - 2
लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-
I. एस्टरों का जल अपघटन
II. एमाइडों का जल अपघटन
III. एस्टरीकरण
उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-
A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III
Related Questions - 3
दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता है -
A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
B) क्षारीय धातु
C) उत्कृष्ट धातु
D) मिश्रधातु
Related Questions - 4
पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दूर किया जा सकता है?
A) Ca(OH)2
B) CaCO3
C) HCI
D) CaCI2