Question :
A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Answer : D
अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण-प्रदूषण से बनती है?
A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Answer : D
Description :
नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड के प्रदूषण के कारण अम्ल वर्षा होता है।
Related Questions - 1
फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Related Questions - 2
नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।
सूची1 सूची2
I. क्लोरोमाइसिटिन 1.विटामिन
II. सेरपासिल 2.प्रतिजैविक
III. डिस्पार्लर 3.प्रशान्तक
IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल 4.कृषि रसायन
I II III IV
A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1
Related Questions - 3
पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-
A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन
Related Questions - 4
किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?
A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2
Related Questions - 5
चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-
A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा