Question :

अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण-प्रदूषण से बनती है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड

Answer : D

Description :


नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड  के प्रदूषण के कारण अम्ल वर्षा होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसका विस्तृत रुप से बेहोश करने में प्रयोग होता है?


A) मीथेन
B) अमोनिया
C) क्लोरीन
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 2


प्लास्टिक उद्योग में पी.वी.सी. शब्द निम्नलिखित के लिए प्रयुक्त होता है-


A) पॉलिविनाइल कार्बोनेट
B) पॉलिविनाइल क्लोराइड
C) फॉस्फोविनाइल क्लोराइड
D) फॉस्फोवेनेडियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 3


किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है, तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या होगी-


A) 17
B) 18
C) 20
D) 15

View Answer

Related Questions - 4


कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-


A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन

View Answer

Related Questions - 5


किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे गैसीय रुप में परिवर्तित हो जाने का प्रक्रम कहलाता है -


A) वियोजन
B) विलयन (dissolution)
C) ऊर्ध्वपातन (sublimation)
D) वाष्पीकरण

View Answer