Question :
A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) अक्रिय गैस
Answer : D
विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?
A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) अक्रिय गैस
Answer : D
Description :
विद्युत बल्ब में अक्रिय गैस आर्गन भरा होता है।
आर्गन प्रकृति में वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला अक्रिय गैस है। इसका खोज रैमजे (Ramsay) के द्वारा किया गया।
Related Questions - 1
तरंग और कण दोनों ही की प्रकृति दर्शाने वाले कण हैं-
A) प्रोटोन
B) इलेक्ट्रॉन
C) मेसॉन
D) न्यूट्रॉन
Related Questions - 2
एंसिटिल सेलिसिलिक अम्ल आमतौर पर निम्नलिखित काम में लाया जाता है -
A) आंसू गैस
B) उर्वरक
C) पीड़ा हर
D) शामक औषध (sedative)
Related Questions - 3
उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो-
A) रासायनिक अभिक्रियाओं को रोक देता है
B) रासायनिक अभिक्रिया को प्रारम्भ करने में सहायता करता है
C) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल (speed) को बदलता है
D) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल को घटाता है
Related Questions - 4
कम्प्यूटर में आई.सी. चिप निम्नलिखित की बनी होती है -
A) क्रोमियम
B) लोह ऑक्साइड
C) सिलिका
D) सिलिकन
Related Questions - 5
संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है-
A) सल्फाथियाजॉल
B) इन्सुलिन
C) एस्पिरिन
D) रिसर्पिन