Question :
A) हाइड्रोजन
B) नाइट्रोजन
C) क्लोरीन
D) हीलियम
Answer : D
निम्न में से एक परमाणविक गैस है-
A) हाइड्रोजन
B) नाइट्रोजन
C) क्लोरीन
D) हीलियम
Answer : D
Description :
एक परमाणविक गैस हीलियम है।
सभी नोबल गैस एक परमाण्विक गैस के उदाहरण हैं।
Related Questions - 1
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Related Questions - 2
आभूषणों को बनाते समय सोने में मिलाई जाने वाली धातु है-
A) जस्ता
B) लोहा
C) चांदी
D) तांबा
Related Questions - 3
90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-
A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ
Related Questions - 4
पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए प्रायः जल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योकि -
A) आग की लपटें काफी गर्म होती हैं तथा जल से ठंडी नहीं की जा सकतीं
B) जल और पेट्रोल रासायनिक तौर पर अभिक्रिया करते है
C) जल और पेट्रोल आपस में मिश्रणीय (miscible) होते हैं
D) जल और पेट्रोल आपस में अमिश्रणीय हैं, पेट्रोल जल की सतह पर परत बना लेता है
Related Questions - 5
पेट्रोलियम में पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन के पृथक्करण में प्रायः यह प्रक्रिया अपनाई जाती है-
A) हाइड्रोजनीकरण
B) उत्प्रेरकी भंजन
C) प्रभाजी आसवन
D) बहुलकीकरण