Question :

निम्न में से एक परमाणविक गैस है-


A) हाइड्रोजन
B) नाइट्रोजन
C) क्लोरीन
D) हीलियम

Answer : D

Description :


एक परमाणविक गैस हीलियम है।

 

सभी नोबल गैस एक परमाण्विक गैस के उदाहरण हैं।


Related Questions - 1


‘चूना’ पत्थर खनिज का मुख्य घटक निम्नलिखित है-


A) सिलिका
B) कैल्सियम कार्बोनेट
C) कैल्सियम सिलिकेट
D) सोडियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 2


अमोनिया के सृजन के काम में आने वाली गैसें हैं -


A) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन
B) ऑक्सीजन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड
C) नाइट्रोजन तथा मीथेन
D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 3


दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता है -


A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
B) क्षारीय धातु
C) उत्कृष्ट धातु
D) मिश्रधातु

View Answer

Related Questions - 4


चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


महत्वपूर्ण हॉर्मोन सोमेटोस्टेटिन और सोमेटोट्रोपिन का औद्योगिकीय उत्पादन निम्नलिखित द्वारा किया जाता है-


A) पुनर्योगज़ (recombinant) डी.एन.ए. प्रौद्योगिकी
B) जीन अनुक्रमण (gene sequencing)
C) ठोस प्रावस्था संश्लेषण (solid phase synthesis)
D) संघनन बहुलकीकरण

View Answer