Question :

साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

Answer : D

Description :


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ चाँदी (रजत) है। यह विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।

 

वायु मिश्रण का उदाहरण है। इसमें नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 21% तथा 0.03% CO2 होता है।

 

जल रंगहीन, स्वादहीन, गंधहीन तथा ठोस, द्रव, गैस तीनों अवस्था में पाया जात है।


Related Questions - 1


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer

Related Questions - 2


शर्करा विलयन के किण्वन से बनने वाली गैस है-


A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) मेथेन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में से कौन-सा गुणधर्म ठोस, द्रव एवं गैस के लिए भिन्न है?


A) अणुओं की गति
B) पदार्थ के कण का आकार
C) पदार्थ का द्रव्यमान
D) ऊर्जा विनियम

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है -


A) इलाहाबाद में
B) दिल्ली में
C) लखनऊ में
D) बैंग्लोर में

View Answer

Related Questions - 5


वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) हिलीयम
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन

View Answer