Question :

साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

Answer : D

Description :


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ चाँदी (रजत) है। यह विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।

 

वायु मिश्रण का उदाहरण है। इसमें नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 21% तथा 0.03% CO2 होता है।

 

जल रंगहीन, स्वादहीन, गंधहीन तथा ठोस, द्रव, गैस तीनों अवस्था में पाया जात है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

View Answer

Related Questions - 2


आभूषणों को बनाते समय सोने में मिलाई जाने वाली धातु है-


A) जस्ता
B) लोहा
C) चांदी
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 3


जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है-


A) कार्बनिक रसायन
B) भौतिक रसायन
C) जैविक रसायन
D) अकार्बनिक रसायन

View Answer

Related Questions - 4


कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-


A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन

View Answer

Related Questions - 5


बीज बोते समय सामान्यतया काम में लाए जाने वाले उर्वरक में होता है -


A) नाइट्रेट
B) पोटैश
C) फॉस्फोरस
D) कैल्सियम

View Answer