Question :

साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

Answer : D

Description :


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ चाँदी (रजत) है। यह विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।

 

वायु मिश्रण का उदाहरण है। इसमें नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 21% तथा 0.03% CO2 होता है।

 

जल रंगहीन, स्वादहीन, गंधहीन तथा ठोस, द्रव, गैस तीनों अवस्था में पाया जात है।


Related Questions - 1


पसीने में होते हैं-


A) शुद्ध जल
B) जल, लवण तथा अपशिष्ट द्रव्य
C) फास्फोरिक अम्ल
D) कैल्सियम फॉस्फेट और जल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में से 20 न्यूट्रॉन 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है?


A) 17CI37
B) 18Ar38
C) 19K39
D) 16S36

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 4


‘अपवर्जन’ (exclusion) शब्द निम्नलिखित वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है-


A) पॉउली
B) आइन्सटाइन
C) न्यूटन
D) डार्विन

View Answer

Related Questions - 5


कपूर का आसानी से शोधन करने का प्रक्रम है -


A) ऊर्ध्वापातन
B) आसवन
C) क्रिस्टन
D) अवसादन

View Answer