Question :

साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

Answer : D

Description :


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ चाँदी (रजत) है। यह विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।

 

वायु मिश्रण का उदाहरण है। इसमें नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 21% तथा 0.03% CO2 होता है।

 

जल रंगहीन, स्वादहीन, गंधहीन तथा ठोस, द्रव, गैस तीनों अवस्था में पाया जात है।


Related Questions - 1


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -


A) कार्बन
B) कैल्सियम
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 2


एक तत्व XCI3 X2O5 और Ca3X2सूत्र वाले यौगिक बनाता है, लेकिन xCI5 नहीं बनाता है निम्नलिखित से कौन-सा तत्व x हो सकता है?


A) B
B) AI
C) N
D) P

View Answer

Related Questions - 3


परमाणु में नाभिक होते हैं-


A) image
B) image
C) image
D) image

View Answer

Related Questions - 4


अमोनिया के सृजन के काम में आने वाली गैसें हैं -


A) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन
B) ऑक्सीजन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड
C) नाइट्रोजन तथा मीथेन
D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 5


92X238 – A + 2He4, तत्व A में न्यूटॉनों की संख्या होगी-


A) 148
B) 242
C) 144
D) 146

View Answer