Question :

साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

Answer : D

Description :


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ चाँदी (रजत) है। यह विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।

 

वायु मिश्रण का उदाहरण है। इसमें नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 21% तथा 0.03% CO2 होता है।

 

जल रंगहीन, स्वादहीन, गंधहीन तथा ठोस, द्रव, गैस तीनों अवस्था में पाया जात है।


Related Questions - 1


हमें _______ के प्रति ग्राम अन्तर्ग्रहण (intake) से सर्वाधिक शक्ति मिलती है -


A) कार्बोहाइड्रेटों से
B) प्रोटीनों से
C) विटामिनों से
D) हॉर्मोनों से

View Answer

Related Questions - 2


जल में वाशिंग सोडा का घोल कहलाता है -


A) क्षारीय
B) उदासीन
C) अम्लीय
D) विरंजक

View Answer

Related Questions - 3


अभ्रक क्या है ?


A) विद्युत तथा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक
B) ऊष्मा का खराब तथा विद्युत का अच्छा चालक
C) दोनों ऊष्मा तथा विद्युत का खराब चालक
D) ऊष्मा का अच्छा तथा विद्युत का खराब चालक

View Answer

Related Questions - 4


कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसी शीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटक जाता हैं। इसका क्या कारण है ?


A) शीशा आसानी से गर्म हो जाता है
B) खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
C) शीशा ऊष्मा का खराब चालक है
D) शीशा अधातु होता है

View Answer

Related Questions - 5


श्वसन के लिए समुद्री गोताखोर निम्नलिखित मिश्रण का उपयोग करते हैं-


A) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड
B) हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन
C) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन तथा हीलियम

View Answer