Question :
A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)
Answer : D
साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-
A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)
Answer : D
Description :
साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ चाँदी (रजत) है। यह विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।
वायु मिश्रण का उदाहरण है। इसमें नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 21% तथा 0.03% CO2 होता है।
जल रंगहीन, स्वादहीन, गंधहीन तथा ठोस, द्रव, गैस तीनों अवस्था में पाया जात है।
Related Questions - 1
अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण-प्रदूषण से बनती है?
A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चूने के पानी को सफेद बनाती है-
A) अमोनिया
B) CO
C) CO2
D) क्लोरिन
Related Questions - 4
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, हाइड्रोजन तथा- तत्वों से बनता है।
A) लोहा
B) सल्फर
C) कार्बन
D) क्लोरीन
Related Questions - 5
यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -
A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है