Question :

श्वेत फोस्फारस रखा जाता है-


A) पानी
B) अमोनिया
C) एल्कोहॉल
D) केरोसीन

Answer : A

Description :


श्वेत फॉस्फोरस को पानी में रखा जाता है क्योंकि यह जल में अघुलनशील होता है हवा में यह स्वतः जल जाता है।

 

सोडियम को केरोसीन के तेल में डुबा कर रखा जाता है।


Related Questions - 1


जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-


A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक

View Answer

Related Questions - 2


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 3


‘कोल गैस’ किसे कहते हैं?


A) H2 + CH4 + CO
B) H2 + CH4 + CO2
C) H2N2+CH4+ CO2
D) H2N2+CH4+ CH2CHO

View Answer

Related Questions - 4


ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा निम्नलिखित के कारण फूलता है -


A) पकाने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया
B) गूंधे हुए आटे में कोशिका (capillary) क्रिया
C) गूंधने के काम में लाए जाने वाले पानी का वाष्पीकरण
D) किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मोचन क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


मानव के द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग में लाई जाने वाली धातु थी -


A) एल्युमिनियम
B) तांबा
C) चांदी
D) लोहा

View Answer