Question :

श्वेत फोस्फारस रखा जाता है-


A) पानी
B) अमोनिया
C) एल्कोहॉल
D) केरोसीन

Answer : A

Description :


श्वेत फॉस्फोरस को पानी में रखा जाता है क्योंकि यह जल में अघुलनशील होता है हवा में यह स्वतः जल जाता है।

 

सोडियम को केरोसीन के तेल में डुबा कर रखा जाता है।


Related Questions - 1


कैथोड किरणें हैं-


A) इलेक्ट्रॉनों की धारा
B) धनात्मक रुप से आवेशित कण की धारा
C) अनावेशित कणों की धारा
D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

View Answer

Related Questions - 2


पैट्रोलियम पाया जाता है-


A) आग्नेय शैलों में
B) अवसादी शैलों में
C) कायांतरी (metamorphic) शैलों में
D) कच्छ (marshy) भूमि में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा कीटनाशक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?


A) डी.डी.टी.
B) मैलाथियोन
C) गैमेक्सीन
D) ब्लीचिंग पाउडर

View Answer

Related Questions - 5


मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-


A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात

View Answer