Question :

अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-


A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया

Answer : C

Description :


हेबर प्रक्रम द्वारा अमोनिया का व्यावसायिक उत्पादन होता है।

 

कान्टेक्ट प्रक्रिया (संपर्क विधि) द्वारा एल्युमिनियम का निष्कर्षण होता है।


Related Questions - 1


_______________ सोडियम का द्विअंगी (binary) यौगिक है।


A) सोडियम नाइट्रेट
B) सोडियम सलफेट
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 2


लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-

 

I. एसीटोन

 

II. मेथैनॉल

 

III. एथानॉल

 

इन तीनों में से मुख्य हैं-


A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III

View Answer

Related Questions - 3


आलू की चित्ती (potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) है-


A) कैप्टेन
B) मेनैब
C) थाइरैम
D) बेनोमिल

View Answer

Related Questions - 4


रेडियो कार्बन डेटिंग का इस्तेमाल निम्नलिखित की उम्र का अनुमान लगाने में किया जाता है -


A) शिशुओं
B) जीवाश्म
C) शैलों
D) प्राचीन इमारतों

View Answer

Related Questions - 5


अस्पतालों में सांस लेने वाली ऑक्सीजन नली में ऑक्सीजन और निम्नलिखित गैस होती है -


A) नाइट्रोजन
B) हिलियम
C) आर्गान
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer