Question :

एन्जाइम कैसे पदार्थ हैं ?


A) जल में घुलनशील होते हैं
B) जटिल कार्बनिक पदार्थों को साधारण पदार्थो में बदलते हैं
C) वाहिका विहीन (ductless) ग्रंथि से उत्पन्न होते हैं
D) विषाण्वीय बीमारियों के संक्रमण को रोकते हैं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-


A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल

View Answer

Related Questions - 2


यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -


A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है

View Answer

Related Questions - 3


बारुद निम्नलिखित का मिश्रण है -


A) बालू व टी.एन.टी.
B) सल्फर, रेत व काठ कोयला (चारकोल)
C) नाइट्रेट, सल्फर व काठ कोयला (चारकोल)
D) टी.एन.टी व काठ कोयला (चारकोल)

View Answer

Related Questions - 4


रिबोफ्लाविन है-


A) विटामिन
B) पौधा
C) प्रतिजैविक
D) रंजक

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रुप में पाई जाने वाली धातु है -


A) सोडियम (Na)
B) मैग्नीशियम (Mg)
C) तांबा (Cu)
D) प्लेटिनम (Pt)

View Answer