Question :

पेट्रोलियम में पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन के पृथक्करण में प्रायः यह प्रक्रिया अपनाई जाती है-


A) हाइड्रोजनीकरण
B) उत्प्रेरकी भंजन
C) प्रभाजी आसवन
D) बहुलकीकरण

Answer : C

Description :


प्रभाजी आसवन-पेट्रोलियम में पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन के पृथक्करण में यह प्रक्रिया अपनायी जाती है।


Related Questions - 1


पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-


A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


लोहे का सबसे प्रचुर स्रोत है -


A) दूध
B) हरी सब्जियां
C) अंडे
D) बीन्स (फलियां)

View Answer

Related Questions - 3


प्राकृतिक कवक नाशक का एक उदाहरण है-


A) फ्यूरेलक्सिल
B) व्येरॉन
C) फोल्पेट
D) कार्बोक्सिन

View Answer

Related Questions - 4


चट्टानों पर से गुजरने के बाद जल निम्नलिखित में से क्या घुल जाने से कठोर हो जाता है ?


A) कैल्सियम कार्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 5


N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-


A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer