Question :

किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है, तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या होगी-


A) 17
B) 18
C) 20
D) 15

Answer : B

Description :


किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या 18 होगी। क्योंकि परमाणु में जितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं उतने ही प्रोटॉन होते हैं।


Related Questions - 1


रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है -


A) द्रवीय कार्बनडाइऑक्साइड
B) द्रवीय नाइट्रोजन
C) द्रवीय अमोनिया
D) अति शीतल जल

View Answer

Related Questions - 2


परम शून्य ताप क्या है ?


A) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भ बिंदु
B) सैद्धांतिक रुप से न्यूनतम सम्भव तापमान
C) वह तापमान है जिस पर सभी द्रव पदार्थो के वाष्प जम जाते हैं
D) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।


A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्राकृतिक स्रोतों से एन्जाइमों को पृथक किया जा सकता है-

 

I. प्राणी

 

II. पौधे

 

III. जीवाणु

 

IV. कवक

 

जैव प्रौद्योगिकीय संक्रियाओं में एन्जाइम निम्न से प्राप्त किए जाते हैं-


A) I और III से
B) II और III से
C) III और IV से
D) I, III और IV से

View Answer

Related Questions - 5


90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-


A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ

View Answer