Question :

किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है, तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या होगी-


A) 17
B) 18
C) 20
D) 15

Answer : B

Description :


किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या 18 होगी। क्योंकि परमाणु में जितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं उतने ही प्रोटॉन होते हैं।


Related Questions - 1


हीरा उसी एक तत्व से बना है जिससे बना है -


A) साधारण लवण
B) शर्करा
C) ग्रेफाइट
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 2


सामान्य गैस समीकरण है-


A) PV = mRT
B) PV = ηRT
C) PV = (pow)n = C
D) PV = RT

View Answer

Related Questions - 3


तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता हैं -


A) सूक्रोज
B) विटामिन सी
C) सोडियम क्लोराइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 4


गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है-


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) हीलियम
D) वायु

View Answer

Related Questions - 5


काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।


A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में

View Answer