Question :

किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है, तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या होगी-


A) 17
B) 18
C) 20
D) 15

Answer : B

Description :


किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या 18 होगी। क्योंकि परमाणु में जितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं उतने ही प्रोटॉन होते हैं।


Related Questions - 1


हीरा उसी एक तत्व से बना है जिससे बना है -


A) साधारण लवण
B) शर्करा
C) ग्रेफाइट
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 2


प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत तथा प्रत्यस्थ (elastic) बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है -


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) स्पंज
C) सल्फर
D) क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 3


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

View Answer

Related Questions - 4


अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -


A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-


A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार

View Answer