Question :

काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।


A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रुप में पाई जाने वाली धातु है -


A) सोडियम (Na)
B) मैग्नीशियम (Mg)
C) तांबा (Cu)
D) प्लेटिनम (Pt)

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रक्रम द्वारा कच्चे तेल से गैसोलीन प्राप्त किया जाता है ?


A) वाष्पीकरण
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 3


‘पेट्रो सस्य’ (पेट्रोक्रॉप) नामक पौधों में निम्नलिखित भरपूर होता है-

 

1. कार्बोहाइड्रोट

 

2. हाइड्रोकार्बन

 

3. प्रोटीन

 

4. लिपिड

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 2 और 3

View Answer

Related Questions - 4


लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-

 

I. एसीटोन

 

II. मेथैनॉल

 

III. एथानॉल

 

इन तीनों में से मुख्य हैं-


A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III

View Answer

Related Questions - 5


मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-


A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी

View Answer