Question :

जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?


A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


जल की अस्थायी कठोरता कैल्सियम बाइकार्बोनेट के कारण होता है। CaHCO3 के अलावे MgHCO3 (मैग्नेशियम बाइकार्बोनेट) के कारण भी जल की अस्थायी कठोरता होता है। जल को उबालकर एवं जल में चूना जल मिलाकर अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।

 

स्थायी कठोरता – जल में कैल्शियम या मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट (MgCI2 . CaCI2 . MgSO4 . CaSO4) के कारण स्थायी कठोरता होती है इसे आसवन विधि द्वारा (Distillation Method) द्वारा दूर किया जाता है।

 

सोडियम कार्बोनेट अस्थायी एवं स्थायी कठोरता (Na2CO3) दोनों को दूर करता है।

 

जल का शुद्धिकरण परमैग्नेट (KMnO4) क्लोरीन (CI) या फिटकरी द्वारा किया जाता है।


Related Questions - 1


औद्योगिक रुप से विद्युत अपघटन द्वारा बनाए जाने वाले पदार्थो का समूह है -


A) एथनॉल, क्लोरीन, कॉस्टिक सोडा
B) कॉस्टिक सोडा, क्लोरीन, एल्यूमीनियम
C) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम
D) शर्कारा, सामान्य लवण, लोहा

View Answer

Related Questions - 2


क्लोरीकरण -


A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।

View Answer

Related Questions - 3


एक गैस का रुद्धोष्म दबाब के दौरान उसका तापक्रम-


A) शून्य हो जाता है
B) गिरता है
C) स्थिर रहता है
D) बढ़ता है

View Answer

Related Questions - 4


घरेलू प्रयोग में शुद्ध रुप में अथवा मिश्रधातु के रुप में काम में लाई जाने वाली सर्वाधिक सामान्य धातु है -


A) एल्युमिनियम
B) लोहा
C) तांबा
D) जस्ता

View Answer

Related Questions - 5


लार मंड (स्टार्च) को जल अपघटित कर निम्नलिखित बनाता है -


A) ग्लूकोज
B) सूक्रोज
C) फ्रक्टोज
D) ऐसीटिक अम्ल

View Answer