Question :

जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?


A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


जल की अस्थायी कठोरता कैल्सियम बाइकार्बोनेट के कारण होता है। CaHCO3 के अलावे MgHCO3 (मैग्नेशियम बाइकार्बोनेट) के कारण भी जल की अस्थायी कठोरता होता है। जल को उबालकर एवं जल में चूना जल मिलाकर अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।

 

स्थायी कठोरता – जल में कैल्शियम या मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट (MgCI2 . CaCI2 . MgSO4 . CaSO4) के कारण स्थायी कठोरता होती है इसे आसवन विधि द्वारा (Distillation Method) द्वारा दूर किया जाता है।

 

सोडियम कार्बोनेट अस्थायी एवं स्थायी कठोरता (Na2CO3) दोनों को दूर करता है।

 

जल का शुद्धिकरण परमैग्नेट (KMnO4) क्लोरीन (CI) या फिटकरी द्वारा किया जाता है।


Related Questions - 1


केवल कार्बन से बना पदार्थ होता है-


A) शर्करा
B) ऐसीटिक अम्ल
C) ग्रैफाइट
D) मेथैन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्राकृतिक स्रोतों से एन्जाइमों को पृथक किया जा सकता है-

 

I. प्राणी

 

II. पौधे

 

III. जीवाणु

 

IV. कवक

 

जैव प्रौद्योगिकीय संक्रियाओं में एन्जाइम निम्न से प्राप्त किए जाते हैं-


A) I और III से
B) II और III से
C) III और IV से
D) I, III और IV से

View Answer

Related Questions - 3


कार्बन का कौन सा अपरुप एक ठोस/दृढ़ त्रि-आयामी संरचना में होता है?


A) ग्रैफाइट
B) फुलेरिन
C) डायमंड
D) कार्बन ब्लेक

View Answer

Related Questions - 4


शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य योगिक है -


A) मेथिल ऐल्कोहॉल
B) एथिल ऐल्कोहॉल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 5


चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?


A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

View Answer