जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?
A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड
Answer : B
Description :
जल की अस्थायी कठोरता कैल्सियम बाइकार्बोनेट के कारण होता है। CaHCO3 के अलावे MgHCO3 (मैग्नेशियम बाइकार्बोनेट) के कारण भी जल की अस्थायी कठोरता होता है। जल को उबालकर एवं जल में चूना जल मिलाकर अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।
स्थायी कठोरता – जल में कैल्शियम या मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट (MgCI2 . CaCI2 . MgSO4 . CaSO4) के कारण स्थायी कठोरता होती है इसे आसवन विधि द्वारा (Distillation Method) द्वारा दूर किया जाता है।
सोडियम कार्बोनेट अस्थायी एवं स्थायी कठोरता (Na2CO3) दोनों को दूर करता है।
जल का शुद्धिकरण परमैग्नेट (KMnO4) क्लोरीन (CI) या फिटकरी द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
चट्टानों पर से गुजरने के बाद जल निम्नलिखित में से क्या घुल जाने से कठोर हो जाता है ?
A) कैल्सियम कार्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम फॉस्फेट
Related Questions - 2
विकृतीकृत (denatured) ऐल्कोहॉल
A) हेल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (impurities) होते है
D) इसका स्वाद मीठा होता है
Related Questions - 3
बेकिगं (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र है-
A) NH4CO3
B) NaHCO3
C) Na2CO3
D) (NH4)2CO3
Related Questions - 4
वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) हिलीयम
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन
Related Questions - 5
प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में पाए जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है-
1. कैल्सियम
2. पोटैशियम
3. लोहा
4. कोबॉल्ट
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 4
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 1, 2 और 3