जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?
A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड
Answer : B
Description :
जल की अस्थायी कठोरता कैल्सियम बाइकार्बोनेट के कारण होता है। CaHCO3 के अलावे MgHCO3 (मैग्नेशियम बाइकार्बोनेट) के कारण भी जल की अस्थायी कठोरता होता है। जल को उबालकर एवं जल में चूना जल मिलाकर अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।
स्थायी कठोरता – जल में कैल्शियम या मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट (MgCI2 . CaCI2 . MgSO4 . CaSO4) के कारण स्थायी कठोरता होती है इसे आसवन विधि द्वारा (Distillation Method) द्वारा दूर किया जाता है।
सोडियम कार्बोनेट अस्थायी एवं स्थायी कठोरता (Na2CO3) दोनों को दूर करता है।
जल का शुद्धिकरण परमैग्नेट (KMnO4) क्लोरीन (CI) या फिटकरी द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-
A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न
Related Questions - 2
मानव शरीर के तंत्र में विटामिन निम्नलिखित कार्य नहीं कर सकतें -
A) पाचन में मदद
B) औषधियों के उपापचय में मदद
C) शरीरिक वृद्धि में सहायता
D) ऊर्जा प्रदान
Related Questions - 3
पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-
A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)
Related Questions - 4
निक्षालन (leaching) प्रक्रम में शामिल है-
A) गाढ़े रंगों को हटाना
B) घुलनशील यौगिक को घोलना
C) वाष्पीकरण
D) फिल्टरन
Related Questions - 5
अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-
A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया