जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?
A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड
Answer : B
Description :
जल की अस्थायी कठोरता कैल्सियम बाइकार्बोनेट के कारण होता है। CaHCO3 के अलावे MgHCO3 (मैग्नेशियम बाइकार्बोनेट) के कारण भी जल की अस्थायी कठोरता होता है। जल को उबालकर एवं जल में चूना जल मिलाकर अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।
स्थायी कठोरता – जल में कैल्शियम या मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट (MgCI2 . CaCI2 . MgSO4 . CaSO4) के कारण स्थायी कठोरता होती है इसे आसवन विधि द्वारा (Distillation Method) द्वारा दूर किया जाता है।
सोडियम कार्बोनेट अस्थायी एवं स्थायी कठोरता (Na2CO3) दोनों को दूर करता है।
जल का शुद्धिकरण परमैग्नेट (KMnO4) क्लोरीन (CI) या फिटकरी द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
स्टाइरीन नामक रसायन का उपयोग निम्नलिखित औद्योगिक उत्पादन में होता है-
A) औषधि
B) रंजक
C) प्लास्टिक
D) कीटनाशक
Related Questions - 2
निम्नांकित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है?
A) ओजोन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन
Related Questions - 3
नाइट्रिक अम्ल (95%) को इसके तनु विलयन (dilute solution) से निम्नलिखित विधि से प्राप्त किया जा सकता है-
A) वाष्पीकरण
B) आसवन
C) हिमीकरण
D) मैग्नीशियम नाइट्रेट के द्वारा निर्जलीकरण
Related Questions - 4
संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि कहलाती है -
A) प्रतिरोधी (antiseptic)
B) मलेरियारोधी औषधि (antimalarial drug)
C) रोगाणु नाशी (germicide)
D) पीड़ाहारी (analgesic)
Related Questions - 5
किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-
A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u