Question :

संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारक पक्ष व उत्पाद पक्ष में किसकी संख्या समान होती है?


A) मोल
B) अणु
C) परमाणु
D) आयन

Answer : C

Description :


संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारक पक्ष व उत्पाद पक्ष में परमाणु की संख्या समान होती है।


Related Questions - 1


वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या हैं ?


A) अज्ञात
B) स्थिर
C) अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग
D) शहरों के औद्योगीकरण पर निर्भर नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 3


अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -


A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में

View Answer

Related Questions - 4


भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

View Answer

Related Questions - 5


गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?


A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि

View Answer