Question :

परमाणविक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है-


A) Z
B) A-Z
C) A
D) A - Z2

Answer : A

Description :


परमाणविक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या  के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या Z है।


Related Questions - 1


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 2


विटामिन सी क्या है?


A) ऐसीटिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-


A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित से कैंसर होने की संभावना अधिक है-

 

1. भारी जल

 

2.एक्स-रे

 

3. तेल-शोधक कारखाने

 

4. रंजक व पेन्ट

 

सही उत्तर है-


A) केवल 2
B) 1, 2 व 3
C) 1, 2, 3 व 4
D) 1, 3 व 4

View Answer

Related Questions - 5


बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

View Answer