Question :

यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -


A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-


A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार

View Answer

Related Questions - 2


जब किसी जल की कठोरता उबालने से दूर हो जाए, तो कठोरता की प्रकृति कहलाती है-


A) स्थायी
B) अस्थायी
C) धात्विक
D) अधात्विक

View Answer

Related Questions - 3


पीने वाला सोडा होता है -


A) उदासीन (neutral)
B) ऑक्सीकारक
C) प्रकृति से अम्लीय
D) प्रकृति से क्षारकीय

View Answer

Related Questions - 4


रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो


A) कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है
B) विरंजक का काम करता है
C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक तौर पर इंटरफेरॉन है-


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ग्लाइकोप्रोटीन
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) फ्लूओरिनीकृत हाइड्रोकार्बन

View Answer