Question :

किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है?


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक
C) नाइट्रिक अम्ल
D) एसीटिक अम्ल

Answer : A

Description :


सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है।


Related Questions - 1


श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है वह है -


A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) अक्रिय गैस

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक हैं ?


A) 1
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

View Answer

Related Questions - 4


नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) के लिए उत्तरदायी जीवाणु निम्नलिखित की जड़ो में पाया जाता है -


A) घास
B) सिट्रस (नींबू वर्गीय) पौधे
C) फलीदार पौधे
D) नीम के पेड़

View Answer

Related Questions - 5


ग्लोबल वार्मिग की स्थिति वातावरण में किस गैस की गहनता से पैदा होती है?


A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) हाइड्रोजन
D) नाइट्रोजन

View Answer