Question :

किसी तत्व के समस्थानिकों में भिन्नता का कारण है उनमें निम्नलिखित की संख्या का भिन्न होना-


A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटॉन

Answer : B

Description :


किसी तत्व के समस्थानिकों में भिन्नता का कारण उसमें न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न-भिन्न होता है।

 

ऐसे तत्व जिनका परमाणु संख्या समान किन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न हो समस्थानिक कहलाता है। या ऐसे तत्व जिनमें प्रोटॉन की संख्या समान लेकिन न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न-भिन्न हो समस्थानिक कहलाता है।


Related Questions - 1


रिसर्पिन नामक दवा निम्नलिखित के उपचार में काम आती है -


A) संधिशोध (arthritis)
B) पीड़ा निवारण
C) उच्च रक्तदाब घटना
D) अधिक धड़कन (high palpitation) कम करना

View Answer

Related Questions - 2


ऐसीटिक अम्ल के जलीय विलयन का pH2 है। उसमें निम्नलिखित के मिलाने से उसका pH मान बढ़ जाएगा -


A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) साधारण लवण
C) जलीय अमोनिया
D) इक्षु शर्कारा

View Answer

Related Questions - 3


प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-


A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच

View Answer

Related Questions - 4


अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -


A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में

View Answer

Related Questions - 5


गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

View Answer