Question :

साबुन बनाने के लिए कॉस्टिक सोडा को निम्नलिखित के साथ मिलाया जाता है-


A) किरोसिन तेल
B) अलसी (लिनसीड) का तेल
C) पेट्रोलियम
D) बादाम का तेल

Answer : B

Description :


साबुन बनाने के लिए कॉस्टिक सोडा (NaOH) को अलसी (लिनसीड) के तेल के साथ मिलाया जाता है।


Related Questions - 1


सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक तौर पर जल है-


A) एक हाइड्राइड
B) एक ऑक्साइड
C) एक हाइड्रोक्साइड
D) एक पेरोक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 4


सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है?


A) NO
B) CO
C) CO2
D) SO2

View Answer

Related Questions - 5


वह गैस जो नोबल गैसे कहलाती है?


A) हीलियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन

View Answer