Question :

शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक निम्न है-


A) बोनब्लैक (boneblack)
B) क्लोरीन जल
C) हाइड्रोजन परऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

Answer : A

Description :


शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक बोन ब्लैक (Bone black) होता है।


Related Questions - 1


पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए प्रायः जल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योकि -


A) आग की लपटें काफी गर्म होती हैं तथा जल से ठंडी नहीं की जा सकतीं
B) जल और पेट्रोल रासायनिक तौर पर अभिक्रिया करते है
C) जल और पेट्रोल आपस में मिश्रणीय (miscible) होते हैं
D) जल और पेट्रोल आपस में अमिश्रणीय हैं, पेट्रोल जल की सतह पर परत बना लेता है

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व की परमाणु संख्या__________________की संख्या है-


A) नाभिक में न्यूट्रॉन
B) नाभिक में इलेक्ट्रॉन
C) नाभिक में प्रोटॉन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कॉस्टिक सोडा के विलयन को अलसी (linseed) के तेल के साथ गरम करने से बने यौगिक को निम्नलिखित की तरह काम में लाया जा सकता है -


A) ईधन
B) उर्वरक
C) साबुन
D) प्लास्टिक

View Answer

Related Questions - 4


गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है -


A) लाइपेज
B) इनवर्टेज
C) जायमेज
D) डाइस्टेज

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, हाइड्रोजन तथा- तत्वों से बनता है।


A) लोहा
B) सल्फर
C) कार्बन
D) क्लोरीन

View Answer