Question :

शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक निम्न है-


A) बोनब्लैक (boneblack)
B) क्लोरीन जल
C) हाइड्रोजन परऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

Answer : A

Description :


शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक बोन ब्लैक (Bone black) होता है।


Related Questions - 1


महत्वपूर्ण हॉर्मोन सोमेटोस्टेटिन और सोमेटोट्रोपिन का औद्योगिकीय उत्पादन निम्नलिखित द्वारा किया जाता है-


A) पुनर्योगज़ (recombinant) डी.एन.ए. प्रौद्योगिकी
B) जीन अनुक्रमण (gene sequencing)
C) ठोस प्रावस्था संश्लेषण (solid phase synthesis)
D) संघनन बहुलकीकरण

View Answer

Related Questions - 2


प्राकृतिक रबर निम्नलिखित का बहुलक है-


A) एथिलीन
B) विनाइल क्लोराइड
C) आइसोप्रीन
D) ऐसीटिलीन

View Answer

Related Questions - 3


फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता है-


A) +3
B) +2
C) -2
D) -3

View Answer

Related Questions - 4


संगलन (fusion) (गलन) को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ है-


A) फ्यूज (fuse)
B) गालक (flux)
C) ईधन
D) निस्तापक (calcinating agent)

View Answer

Related Questions - 5


किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-


A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है

View Answer