Question :

कोलेस्टेरॉल है-


A) क्लोरोफिल का प्रकार
B) क्लोरोफॉम का व्युत्पन्न (derivative)
C) जीव वसा में पाया जाने वाला वसा ऐल्कोहॉल
D) क्रोमियम लवण

Answer : C

Description :


जीव वसा में पाये जाने वाला वसा ऐल्कोहॉल कोलेस्टेरॉल कहलाता है।


Related Questions - 1


‘ताम्र पिशाच’ (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था-


A) ‘टिन’ (रांगा)
B) ‘निकेल’
C) ‘जिंक’ (जस्ता)
D) ‘आयरन’ (लोहा)

View Answer

Related Questions - 2


नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) का अर्थ है -


A) नाइट्रोजन का द्रवीकरण (liquefication)
B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरुरी यौगिकों में परिवर्तन
C) नाइट्रोजन का ऐमीनों में परिवर्तन
D) वायुमंडल की नाइट्रोजन का पिंडन (solidification)

View Answer

Related Questions - 3


फोटोग्राफी में काम आने वाला हाइपो का रासायनिक रुप है -


A) सिल्वर ब्रोमाइड
B) सोडयम थायोसल्फेट
C) सोडियम फॉस्फेट
D) सिल्वर नाइट्रेट

View Answer

Related Questions - 4


उच्च तापमान तथा दाब पर गर्म करने से मोमीय ठोस में बदल जाने वाली गैस है -


A) क्लोरीन
B) हाइड्रोजन
C) ऐसीटिलीन
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 5


किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे गैसीय रुप में परिवर्तित हो जाने का प्रक्रम कहलाता है -


A) वियोजन
B) विलयन (dissolution)
C) ऊर्ध्वपातन (sublimation)
D) वाष्पीकरण

View Answer