Question :

कोलेस्टेरॉल है-


A) क्लोरोफिल का प्रकार
B) क्लोरोफॉम का व्युत्पन्न (derivative)
C) जीव वसा में पाया जाने वाला वसा ऐल्कोहॉल
D) क्रोमियम लवण

Answer : C

Description :


जीव वसा में पाये जाने वाला वसा ऐल्कोहॉल कोलेस्टेरॉल कहलाता है।


Related Questions - 1


अम्ल के जलीय विलयन का उदाहरण है-

 

I. HCI

 

II. H3O+ का अधिकता

 

III. CuSO4


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I और II
D) I, II और III

View Answer

Related Questions - 2


धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

View Answer

Related Questions - 3


मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-


A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात

View Answer

Related Questions - 4


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के तंत्र में विटामिन निम्नलिखित कार्य नहीं कर सकतें -


A) पाचन में मदद
B) औषधियों के उपापचय में मदद
C) शरीरिक वृद्धि में सहायता
D) ऊर्जा प्रदान

View Answer