किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-
A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण
Answer : C
Description :
किसी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को निर्जलीकरण (Dehydration) कहते है।
Oxidation (ऑक्सीकरण या उपचयन) वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग करता है या विद्युत ऋणात्मक तत्व से संयोग करता है या हाइड्रोजन का निष्कासन करता है ऑक्सीकरण कहलाता है।
Reduction (अवकरण या अपचयन) अवकरण वैसी क्रिया है जिसमें हाइड्रोजन से संयोग होता है या विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग होता है या ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।
वाष्पीकरण (Vaporization) – साधारण ताप पर गर्म करने पर जब द्रव वाष्प में बदलता है तब ऐसी क्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं।
Ex. जल से बादल का बनना।
स्प्रीट का उड़ना।
Related Questions - 1
ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है
A) क्षारीय ऑक्साइड
B) उदासीन ऑक्साइड
C) उभयधर्मी अम्ल
D) अम्ल ऑक्साइड
Related Questions - 2
कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है -
A) इस्पात में
B) कच्चा (pig) लोहा में
C) पिटवां (wrought) लोहा में
D) ढलवां (cast) लोहा में
Related Questions - 3
टिकिया या कैप्सूल वाली दवाई की शीशियों में सिलिका जेल का एक छोटा पाउच रखा जाता है
A) नमी को सोखने के लिए
B) गैसों का अवशोषण करने के लिए
C) शीशी को गरम रखने के लिए
D) बैक्टीरिया को मारने के लिए
Related Questions - 4
रासायनिक तौर पर हीरा क्या है ?
A) धातु कार्बोनेटों का मिश्रण
B) शुद्ध कार्बन
C) रेत का शुद्ध रुप
D) कैल्सियम और मैग्नीशियम फास्फेट का मिश्रण
Related Questions - 5
एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?
A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण