किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-
A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण
Answer : C
Description :
किसी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को निर्जलीकरण (Dehydration) कहते है।
Oxidation (ऑक्सीकरण या उपचयन) वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग करता है या विद्युत ऋणात्मक तत्व से संयोग करता है या हाइड्रोजन का निष्कासन करता है ऑक्सीकरण कहलाता है।
Reduction (अवकरण या अपचयन) अवकरण वैसी क्रिया है जिसमें हाइड्रोजन से संयोग होता है या विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग होता है या ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।
वाष्पीकरण (Vaporization) – साधारण ताप पर गर्म करने पर जब द्रव वाष्प में बदलता है तब ऐसी क्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं।
Ex. जल से बादल का बनना।
स्प्रीट का उड़ना।
Related Questions - 1
नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रुप में किया जाता है?
A) मंदक
B) शीतलक
C) परिक्षक
D) नियंत्रक
Related Questions - 2
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, हाइड्रोजन तथा- तत्वों से बनता है।
A) लोहा
B) सल्फर
C) कार्बन
D) क्लोरीन
Related Questions - 3
वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या हैं ?
A) अज्ञात
B) स्थिर
C) अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग
D) शहरों के औद्योगीकरण पर निर्भर नहीं
Related Questions - 4
औद्योगिक प्रक्रम द्वारा प्राप्त सोडियम कार्बोनेट का नाम है-
A) बेकिंग सोडा
B) धावन (वाशिंग) सोडा
C) चूना
D) काली राख (black ash)
Related Questions - 5
भोजन में विटमिन डी की कमी से होने वाला रोग है-
A) स्कर्वी
B) बेरी-बेरी
C) रिकेट्स
D) रतौंधी