किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-
A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण
Answer : C
Description :
किसी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को निर्जलीकरण (Dehydration) कहते है।
Oxidation (ऑक्सीकरण या उपचयन) वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग करता है या विद्युत ऋणात्मक तत्व से संयोग करता है या हाइड्रोजन का निष्कासन करता है ऑक्सीकरण कहलाता है।
Reduction (अवकरण या अपचयन) अवकरण वैसी क्रिया है जिसमें हाइड्रोजन से संयोग होता है या विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग होता है या ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।
वाष्पीकरण (Vaporization) – साधारण ताप पर गर्म करने पर जब द्रव वाष्प में बदलता है तब ऐसी क्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं।
Ex. जल से बादल का बनना।
स्प्रीट का उड़ना।
Related Questions - 1
रासायनिक रुप में शुष्क हिम (dry ice) है।
A) आसुत जल से बना हुआ हिम
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
D) उपशून्य तापमान पर रखा हिम
Related Questions - 2
सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Related Questions - 3
कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है -
A) इस्पात में
B) कच्चा (pig) लोहा में
C) पिटवां (wrought) लोहा में
D) ढलवां (cast) लोहा में
Related Questions - 4
नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) का अर्थ है -
A) नाइट्रोजन का द्रवीकरण (liquefication)
B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरुरी यौगिकों में परिवर्तन
C) नाइट्रोजन का ऐमीनों में परिवर्तन
D) वायुमंडल की नाइट्रोजन का पिंडन (solidification)
Related Questions - 5
‘तिर्यक्बद्ध बहुलक’ (cross linked polymer) का उदाहरण है-
A) पॉलिथीन
B) नायलॉन
C) बैकेलाइट
D) पी.वी.सी.