किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-
A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण
Answer : C
Description :
किसी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को निर्जलीकरण (Dehydration) कहते है।
Oxidation (ऑक्सीकरण या उपचयन) वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग करता है या विद्युत ऋणात्मक तत्व से संयोग करता है या हाइड्रोजन का निष्कासन करता है ऑक्सीकरण कहलाता है।
Reduction (अवकरण या अपचयन) अवकरण वैसी क्रिया है जिसमें हाइड्रोजन से संयोग होता है या विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग होता है या ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।
वाष्पीकरण (Vaporization) – साधारण ताप पर गर्म करने पर जब द्रव वाष्प में बदलता है तब ऐसी क्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं।
Ex. जल से बादल का बनना।
स्प्रीट का उड़ना।
Related Questions - 1
सर्पसिल (serpasil)
A) एक प्रशान्तक (tranquilizer) है
B) प्राकृतिक उत्पाद नहीं है
C) सूक्ष्मजीवों से निकाला जाता है
D) एक रंगबंधक (mordant) रंजक है
Related Questions - 2
शरीर में अरक्तता (anaemia) निम्नलिखित की कमी के कारण होता है -
A) आयोडीन
B) कैल्सियम
C) पोटैशियम
D) लोहा
Related Questions - 3
प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-
A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच
Related Questions - 4
तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-
A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner
Related Questions - 5
तापमान को O0C से कम करने के लिए बर्फ में मिलाया जाने वाला पदार्थ है-
A) सोडियम क्लोराइड
B) सोडियम कार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) चूना