किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-
A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण
Answer : C
Description :
किसी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को निर्जलीकरण (Dehydration) कहते है।
Oxidation (ऑक्सीकरण या उपचयन) वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग करता है या विद्युत ऋणात्मक तत्व से संयोग करता है या हाइड्रोजन का निष्कासन करता है ऑक्सीकरण कहलाता है।
Reduction (अवकरण या अपचयन) अवकरण वैसी क्रिया है जिसमें हाइड्रोजन से संयोग होता है या विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग होता है या ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।
वाष्पीकरण (Vaporization) – साधारण ताप पर गर्म करने पर जब द्रव वाष्प में बदलता है तब ऐसी क्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं।
Ex. जल से बादल का बनना।
स्प्रीट का उड़ना।
Related Questions - 1
बेरी-बेरी नामक रोग निम्नलिखित विटामिन की कमी से होता है-
A) विटामिन बी
B) हॉर्मोन
C) आयोडीन
D) लोहा
Related Questions - 2
ऐसबेस्टेस कारखानों में काम करने वाले मनुष्य वायु प्रदूषण के शिकार बनते हैं। उनके शरीर का सबसे अधिक प्रभावित होने वाला भाग है -
A) आंख
B) गला
C) फेफड़े
D) त्वचा
Related Questions - 3
‘ऐक्वा रेजीया’ निम्नलिखित का मिश्रण है-
A) HCI तथा H2SO4
B) HCI तथा NHO3
C) HCI तथा HBr
D) HCI तथा HF
Related Questions - 4
क्लोरीकरण -
A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।
Related Questions - 5
एथिल ऐल्कोहॉल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें निम्नलिखित मिलाया जाता है-
A) पोटैशियम सायनाइड
B) मेथिल ऐल्कोहॉल
C) क्लोरोफार्म
D) पोटैशियम क्लोराइड