Question :

किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-


A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण

Answer : C

Description :


किसी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को निर्जलीकरण (Dehydration) कहते है।

 

Oxidation (ऑक्सीकरण या उपचयन) वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग करता है या विद्युत ऋणात्मक तत्व से संयोग करता है या हाइड्रोजन का निष्कासन करता है ऑक्सीकरण कहलाता है।

 

Reduction (अवकरण या अपचयन) अवकरण वैसी क्रिया है जिसमें हाइड्रोजन से संयोग होता है या विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग होता है या ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।

 

वाष्पीकरण (Vaporization) – साधारण ताप पर गर्म करने पर जब द्रव वाष्प में बदलता है तब ऐसी क्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं।

Ex. जल से बादल का बनना।

स्प्रीट का उड़ना।


Related Questions - 1


जंतु चारकोल प्राप्त होता है -


A) हड्डियों के भंजक आसवन से
B) वायु के संपर्क में जंतुओं की हड्डियों के जलने से
C) जंतुओं के मांस के जलने से
D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से

View Answer

Related Questions - 2


N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-


A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?


A) 273°C
B) 27.3°C
C) -273°C
D) 0°C

View Answer

Related Questions - 4


कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है-


A) रेयॉन
B) डेक्रॉन
C) रेशा कांच
D) नायलॉन

View Answer

Related Questions - 5


‘गुब्बारे’ में कौन-सी गैस भरी जाती है?


A) हाइड्रोजन
B) आर्गन गैस
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन

View Answer