Question :
A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) साधारण लवण
C) जलीय अमोनिया
D) इक्षु शर्कारा
Answer : C
ऐसीटिक अम्ल के जलीय विलयन का pH2 है। उसमें निम्नलिखित के मिलाने से उसका pH मान बढ़ जाएगा -
A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) साधारण लवण
C) जलीय अमोनिया
D) इक्षु शर्कारा
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-
A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
Related Questions - 2
किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है, तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या होगी-
A) 17
B) 18
C) 20
D) 15
Related Questions - 3
दूध निम्नलिखित का उदाहरण है।
A) निलंबन (suspension)
B) जेल (gel)
C) पायस (emulsion)
D) झाग (foam)
Related Questions - 4
कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?
A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं
Related Questions - 5
एक परमाणु द्रव्यमान को व्यक्त किया जाता है-
A) कि.ग्रा.में
B) ग्राम में
C) ए.एम.यू.में
D) केरेट में