नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रुप में किया जाता है?
A) मंदक
B) शीतलक
C) परिक्षक
D) नियंत्रक
Answer : A
Description :
नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग मंदक (Moderator) के रुप में होता है।
ग्रेफाइट का उपयोग भी मंदक के रुप में होता है।
न्यूट्रॉन को अवशोषित करने वाला छड़ नियंत्रक छड़ कहलाता है यह बोरोन तथा कैडमियम का बना होता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए
I. प्रोटीन
II. इन्टरफेरॉन
III. कार्बोहाइड्रेट
उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-
A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II
Related Questions - 2
प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है
1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट
2. कार्बन मोनोऑक्साइड
3. ओजोन
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3
Related Questions - 3
हमें _______ के प्रति ग्राम अन्तर्ग्रहण (intake) से सर्वाधिक शक्ति मिलती है -
A) कार्बोहाइड्रेटों से
B) प्रोटीनों से
C) विटामिनों से
D) हॉर्मोनों से
Related Questions - 4
नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) के लिए उत्तरदायी जीवाणु निम्नलिखित की जड़ो में पाया जाता है -
A) घास
B) सिट्रस (नींबू वर्गीय) पौधे
C) फलीदार पौधे
D) नीम के पेड़
Related Questions - 5
भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -
A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया