Question :

नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रुप में किया जाता है?


A) मंदक
B) शीतलक
C) परिक्षक
D) नियंत्रक

Answer : A

Description :


नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग मंदक (Moderator) के रुप में होता है।

 

ग्रेफाइट का उपयोग भी मंदक के रुप में होता है।

 

न्यूट्रॉन को अवशोषित करने वाला छड़ नियंत्रक छड़ कहलाता है यह बोरोन तथा कैडमियम का बना होता है।


Related Questions - 1


जल की कठोरता किसके कारण होती है?


A) Ca(OH) 2
B) Ca (HCO3)2
C) Mg(OH) 2
D) NaOH

View Answer

Related Questions - 2


92X238 – A + 2He4, तत्व A में न्यूटॉनों की संख्या होगी-


A) 148
B) 242
C) 144
D) 146

View Answer

Related Questions - 3


हमें _______ के प्रति ग्राम अन्तर्ग्रहण (intake) से सर्वाधिक शक्ति मिलती है -


A) कार्बोहाइड्रेटों से
B) प्रोटीनों से
C) विटामिनों से
D) हॉर्मोनों से

View Answer

Related Questions - 4


गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?


A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि

View Answer

Related Questions - 5


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer